मोतीपुर एन एच 28 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर बलमी चौक कें समीप बुधवार की देर शाम एक तेजगति कंटेनर ने साईकल सवार को कुचल दिया। मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने इलाज के लिए पी एच सी में भर्ती कराया परन्तु चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पॉकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के नकटा बरियारपुर निवासी सुरेश राय के पुत्र 24 वर्षीय सूरज कुमार के रूप मे हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त युवक साईकल पर सवार था। एन एच पार करने के लिए वह गाड़ियों के पास करने का इंतजार कर रहा था। तभी मुज़फ़्फ़रपुर की ओर से आ रही एक तेजगति कंटेनर ने डिवाइडर के करीब जाकर उसे कुचल दिया। इसके बाद कंटेनर का चालक गाड़ी लेकर भागने में कामयाब रहा।फिलहाल मोतीपुर पुलिस मृतक के परिजनों से सम्पर्क स्थापित करने के प्रयास में जुटी हुई है।