बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर प्रखंड के बकरी पंचायत वार्ड नंबर 4 से कामिंदर सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहतें है,कि 2017 में ही उन्होंने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया था,परन्तु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। कोटा से चावल, दाल कोटा से सभी को मिला है परन्तु उनको नहीं मिला। मुखिया या सचिव द्वारा भी कोई सुविधा नहीं दी गयी है
