सारण जिला छपरा में रौज़ा वार्ड संख्या 44 में लॉकडाउन से उत्पन्न आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने फन्दे से लटक कर आत्महत्या कर लिया, आत्महत्या करने वाले युवक का ना सच्चितानंद साह है जो स्वर्गीय शिवकुमार साह का बड़ा लड़का है आर्थिक तंगी से आत्म हत्या करने वाले युवक को दो लड़की और एक बेटा है जो अभी स्कूल में पढ़ाई करता है और पत्नी भी मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है घर चलाने वाला अब कोई नहीं ना कोई और सहारा है आत्म हत्या करने वाले व्यक्ति को रहने के लिए घर भी नहीं जो दूसरे के मकान में आसरा लेकर रह रहा था अब देखना होगा की जिला प्रसासन और सरकार इस असहाय परिवार की किस प्रकार मदद करती है या यह आत्म हत्या एक घटना बन कर दब जाता है