पुर्व मध्य रेलवे के मोतीपुर स्टेशन के पूर्वी गुमटी के पास मालगाड़ी एक डब्बा पटरी से उतर ग ई ।इससे करीब एक घंटे तक अन्य गाङिया का परिचालन इस रेल खंड पर बाधित रहा ।बाद मे रेल कर्मियों के प्रयास से आवागमन चालु हो सका ।जानकारी के अनुसार अप गिट्टी लदी एक मालगाङी महवल जा रही थी ।इस बीच 120 नम्बर गुमटी के पास तीन नम्बर लाईन पर मालगाङी के बीच का एक डब्बा पटरी से उतर ग ई ।इसके बाद चालक ने माल गाङी को रोक दी ।इस कारण करीब एक घंटे तक अन्य गाङिया का परिचालन बाधित रहा ।बाद मे रेलकर्मीयो ने पटरी से उतरे एक डब्बे को काटकर हटाया ।तब जाकर मालगाङी अपने गंतव्य स्थान पर पहुच सकी ।
