करोना वायरस जैसे संक्रमण बीमारी को लेकर पकरी पंचायत के सहीत संपूर्ण भारत में लॉक डाउन के काल 19 वें दिन दिहारी मजदूर छोटे व्यवसाय जिन गरीब के पास राशन कार्ड नहीं है वैसे तमाम गरीबों को सरकारी राहत नहीं मिलने को लेकर मोतीपुर प्रखंड के पकरी पंचायत के मुखिया पति के उपस्थित में सभी वार्ड सदस्य की बैठक आहूत की गई जिसमें मुखिया पति श्री राजूराम ने कहा कि कोरोना वायरस जैसे संक्रमण बीमारी से लड़ाई में पंचम वित्त का पैसा खर्च करना है लेकिन आधिकारिक तौर पर ना ही कोई चिट्ठी है और ना ही कोई आदेश जीपीएस और पंचायत सचिव बात करना तो दूर कॉल रिसीव नहीं करते फिर फोन पर हुई बातचीत में वीडियो साहब भी कोई ठोस जवाब नहीं दिए डीएम साहब से भी संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन को फॉरवर्ड करके अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट गए वही आम और गरीब जनता पंचायत प्रतिनिधियों पर आस लगाए बैठे हैं कि कब राहत पहुंचेगी .उधर पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकारी और पदाधिकारियों का किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल रहा है बैठक में शामिल मुखिया पति राजूराम ,वार्ड सदस्य संघ अध्यक्ष राजेश कुमार, वार्ड सदस्य ज्योति पाठक, लक्ष्मण महतो, सुलेमान मियां, उमाकांत चौधरी, शिव जी चौधरी, शशि कुमार सिंह, धर्मेंद्र पासवान, राजेश पासवान, उप मुखिया रामनरेश साह इत्यादि सभी वार्ड सदस्य शामिल हुए
