स्वास्थ्य परामर्शी को दी गयी प्रशिक्षण महुआ। महुआ में प्रखंड स्तरीय ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के तत्वावधान में कोरोना वायरस का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता अभियान आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष अनुमण्डल अस्पताल महुआ डॉ० सत्येंद्र कुमार ने की जबकि संचालन ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विभाग के सचिव सुरेंद्र कुमार ने की। यूनिसेफ वैशाली के मधुमिता कुमारी व पूर्व चिकित्सक डॉ० आसमा प्रवीण ने स्वास्थ्य परामर्शीओ के बीच कोरोना वायरस की जानकारी दी एवं कोरोना वायरस पर जागरूकता रैली भी निकाली गयी। मौके पर डॉ० अशोक कुमार,ग्रामीण चिकित्सा प्रखण्ड कमिटी सदस्य प्रकाश कुमार चंदन,उमेश कुमार,रीना कुमारी,मोहन कुमार,कौशल्या देवी,दीपक कुमार,अमित कुमार,सुमन कुमारी सहित 200 स्वास्थ्य परामर्शीओ को प्रशिक्षण दिया गया एवं मधुमिता कुमारी द्वारा कन्या उत्थान योजना की भी जानकारी दी।