*सोनपुर रेल मंडल कार्यालय में हिंदी कार्यशाला का हुआ* *आयोजन* । सोनपुर -- सोनपुर रेल मंडल कार्यालय में राहुल सांकृत्यायन हिंदी पुस्तकालय में उपस्थित सभी पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए हिंदी कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया । अपर मंडल प्रवन्धक पी के सिन्हा ने कहा कि हिंदी के नियम अधिनियम के संबंध में विस्तृत जानकारी उन्होंने दी तथा हिंदी की अधिकाधिक प्रयोग करने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया गया । श्री सिन्हा ने कहा कि हिंदी राजभाषा नियम के अनुसार "क "क्षेत्र में आता है जहां सभी कार्य हिंदी में करने का निर्देश है । सोनपुर मंडल में कुल 11 हिंदी पुस्तकालय संचालित है जिसमें से 10 हिंदी पुस्तकालय स्टेशनों पर संचालित है जिसकी जिम्मेवारी आप सभी को दी गई है । हिंदी पुस्तकालय से स्थानीय रेल कर्मियों और उनके परिवार जनों को लाभ पहुंचाना मुख्य उद्देश्य हैं । इसी उद्देश्य के साथ राजभाषा हिंदी का प्रचार-प्रसार भी जुड़ा है । मंडल के सभी पुस्तकालयों में अधिकतम पत्र -पत्रिकाएं खरीदी जाए उनके पाठकों को पढ़ने की सुविधा पहुंचाई जाए । इस वर्ष नई पुस्तके भी दी गई है उनका भी समुचित रखरखाव और सदस्यों को वितरण सही ढंग से होना चाहिए। राजभाषा हिंदी के विकास व योगदान करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य बताते हुए श्री सिन्हा ने सभी के सहयोग का आह्वान किया । इसके बाद राजभाषा अधिकारी डॉक्टर चंद्रदेव सिंह ने मासिक एवं तिमाही रिपोर्ट के मानक प्रपत्र की प्रत्येक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया तथा उनके तैयार करने में आने वाली कठिनाइयों का भी समाधान किया । कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी डॉक्टर चंद्रदेव सिंह ने किया ।