बिहार के हाजीपुर से प्रेम कुमार जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया की जो तस्वीरें आज सामने आई है वो सब कुछ बया कर रही है की क्या है हाजीपुर में पानी को लेकर हालात।प्रेम कुमार हाजीपुर मोबाईल वाणी- वैशाली जिले में पेयजल की गंभीर किल्लत से उबल रहे लोगों ने हाजीपुर के एकारा पुल के पास उत्तर बिहार का Life Line कहे जाने वाले National Highway को ठप्प कर दिया है... वो भी चिलचिलाती धूप में गोद में लिए दुध मुहें बच्चे के साथ.....ज़रा उनको भी देखिये जो तड़पती धुप में बर्तन लिए सड़क पर बैठ गए है मासूम बच्चे और बच्चीयां....कहा है बिहार से सीएम जो बड़े बड़े दावे किए थे....कहा गई उनकी ड्रीम प्रोजेक्ट जल नल योजनाओं का पानी...प्रशासनिक स्तर पर उपलब्ध कराए जा रहा पेयजल नाकाफी साबित होने पर लोगों का फूटा हैं गुस्सा...जिले के के अन्य प्रखंडो में भी कुछ ऐसा ही समस्या देखने सुनने को मिल रहा हैं....भीषण गर्मी में लोगों तक पर्याप्त पानी तो मिलना ही चाहिये...लेकिन प्रशासन को जागरूक होना पड़ेगा ...आखिर कब तक अधिकारी इस समस्याओं से लोगो को निज़ात दिलवाएंगे...रही बात तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार की महत्वकांछी योजनाओं का भी चापलूसी अधिकारी और मुखिया वार्ड सदस्यों द्वारा नल जल योजना की करोड़ो रूपये की बंदलबाट कर लिया गया है लेकिन कार्य धरातल पर नही दिख रहा है।