राज्य उत्तरप्रदेश के जिला मिर्जापुर से विनय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नोटबंदी का प्रभाव पड़ रहा है उसके साथ ही नोट नहीं होने का भी प्रभाव पड़ रहा है।बैंक के बाद एटीम से ही पैसे तुरंत निकलते है।लेकिन जिला मिर्जापुर में कुछ एटीम ऐसे है जिनमें पैसे नहीं है।वही एटीम जब भी लोग जाते थे तो वहाँ के अधिकारियों द्वारा कहा जाता था कि एटीम अभी बंद है।वही एटीम होने का मतलब तभी है जब उसमें पैसा हो,बिना पैसे का एटीम का कोई मतलब नहीं है।इसलिए इस भरस्टाचार को रोकने के लिए सरकार द्वारा कदम उठाया गया है वह पूरी तरह से सफल नहीं हो पाया है।