ई- ऑफिस पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन-- छिंदवाड़ा कलेक्टर डॉक्टर श्रीनिवास शर्मा के मार्गदर्शन में ई- ऑफिस प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिले के प्रत्येक विभाग के कार्यालय प्रमुख और उनके अधीनस्थ दो से 6 कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की कार्य योजना तैयार की गई है । इस योजना के अंतर्गत आज कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने कार्यालय के सभाकक्ष में दो-दो चरणों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ उल्लेखनीय है कि राज्य की शासन की मंशा अनुसार सभी जिले में ई -ऑफिस प्रोजेक्ट लागू किया गया है जिसका प्रमुख उद्देश्य शासकीय में किए जाने वाले कार्यों की गतिशीलता प्रदान करने की है। डीजिटलाइजेशन किया जाना, कार्य में पारदर्शिता लाना और कार्यालय में उपयोग होने वाले कागजो की बर्बादी को रोका जा सके। एनआईसी की नोडल अधिकारी सुश्री दीप्ति यादव ने बताया कि ई -ऑफिस प्रोजेक्ट के अंतर्गत आई ऑफिस के क्रियान्वयन के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर द्वारा 5 से 8 सितंबर तक प्रतिदिन दो दो चरणों में चार चार बैच के प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस प्रशिक्षण में शासकीय विभाग के कर्मचारियों के नाम आधारित शासकीय इमेल आईडी बनाना, कार्यालय में उपलब्ध इंफ्रास्टाक्चर की जानकारी,ई-आफिस के लिए मास्टर ट्रेनर कलेक्शन ,पुरानी फाइल को डिजिटलाइजेशन के ऑफिस में लाना आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

रूस के व्‍लादिवोस्‍तोक में पूर्वी आर्थिक मंच का पूर्ण सत्र शुरू। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रूस के सुदूर पूर्व के विकास के लिए एक अरब डॉलर की ऋण सुविधा की घोषणा की। भारत और जापान ने भारत प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित और समृद्ध बनाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री से विवादास्‍पद उपदेशक ज़ाकिर नाइक के प्रत्‍यर्पण के मुद्दे पर बातचीत की। उच्‍चतम न्‍यायालय ने आई.एन.एक्‍स मीडिया मामले में पी.चिदंबरम की अंतरिम जमानत की याचिका नामंजूर की। शिक्षक दिवस पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्‍ट्रीय शिक्षक पुरस्‍कार प्रदान किये। कनाडा की बियानका आंद्रेस्‍कू, अमरीकी ओपन टेनिस में पिछले एक दशक में सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं।

-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन के साथ भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने व्लादिवोस्तोक पहुंचे। प्रधानमंत्री पूर्वी आर्थिक मंच की बैठक में भी हिस्‍सा लेंगे। -चन्‍द्रयान-दो के लैंडर विक्रम ने चन्द्रमा की सतह पर उतरने के लिए दूसरी और अंतिम डी-ऑर्बिटल प्रक्रिया आज सवेरे पूरी की। -प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक के कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार को धन-शोधन मामले में गिरफ्तार किया। -जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार 2022 तक प्रत्‍येक घर में पाइप जलापूर्ति करेगी। -रिजर्व बैंक के एक कार्यदल ने खरीदारों ओर विक्रेताओं के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान की विषमता दूर करने के लिए केन्‍द्रीय कॉर्पोरेट ऋण अनुबंध रजिस्ट्री की स्थापना की सिफारिश की। -वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद भारत आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार है .

- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज अबूधाबी के युवराज से बातचीत करेंगे। विदेशों में कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए रूपे कार्ड की शुरूआत भी करेंगे। - केन्‍द्र ने आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के कई उपायों की घोषणा की। बैंक अब ब्‍याज दरों में कटौती का फायदा उपभोक्‍ताओं तक पहुंचायेंगे। - संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद ने धार्मिक अल्‍पसंख्‍यकों पर अत्‍याचार के लिए चीन और पाकिस्‍तान की आलोचना की। - अरुण जेटली का एम्‍स में निधन, PM ने कहा दोस्त खोया - जन्‍माष्‍टमी का पर्व देशभर में श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। - बैडमिन्‍टन में बी डबल्‍यू एफ विश्‍व चैम्पियनशिप में पी वी सिंधू और साईं प्रणीत के सेमीफाइनल में पहुंचने से भारत के दो पदक पक्‍के।

सौंसर:- सौंसर क्षेत्र में नाग पंचमी का त्यौहार लोगों ने हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। घर-घर नाग देवता की पूजा अर्चना कर लोगों ने सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। साथ ही सौंसर क्षेत्र में अच्छी वर्षा हो तथा क्षेत्र के किसानों की फसलों का उत्पादन इस वर्ष अच्छा हो यह कामना लोगों ने नाग देवता से की। वैसे नाग पंचमी का दिन होने के कारण क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय सा रहा। नाग पंचमी के दिन सुबह से शाम तक अच्छी वर्षा हुई फिर भी सौंसर क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों का भगवान भोलेनाथ के दर्शनार्थ दिनभर तांता लगा रहा। कई स्थानों पर भोले के भक्तों ने भंडारे का जगह जगह आयोजन किया था। साथ ही नाग पंचमी का विशेष दिन होने के कारण मंदिरों में दिनभर भजन कीर्तन चलते रहे। हिंदुओं का पवित्र सावन माह होने के कारण भी सौंसर क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय रहा। अर्धनारीश्वर मंदिर मोहगांव हवेली में नाग पंचमी के दिन लगा रहा भक्तों का तांता.... छिंदवाड़ा जिले के शिवालयों में सबसे प्रसिद्ध शिवालय अर्धनारेश्वर मंदिर मोहगांव हवेली में नाग पंचमी के दिन भक्तों का अर्धनारीश्वर भगवान के दर्शनार्थ दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा। वैसे भी यह शिवालय जिले के सबसे पुराने शिवालयों में से एक हैं। यह मंदिर दैत्य गुरु शुक्रचार्य की कर्मभूमि रहा हैं। यह मंदिर सर्पिणी नदी के तट पर स्थित हैं। शुक्राचार्य ने सर्पिणी नदी के तट पर अपने परम भोलेनाथ को प्रसन्न करने के बाद शुक्राचार्य ने वरदान मांगा था कि में केवल माताजी को आपके साथ देखना चाहता हूँ। तभी शंकर भगवान ने अर्धनारीश्वर रूप में उन्हें दर्शन देकर उनकी मनोकामना पूरी की। सर्पिणी नदी के किनारे पूजन करने से मिलती है कालसर्प दोष से मुक्ति... सर्पिणी नदी होने से इस स्थान पर काल सर्प दोष से शांति मिलती हैं । श्रावण माह में कावड़ यात्री यहाँ आते हैं। कावड़ यात्री यहां देश की नदियों का जल लाकर अर्धनारीश्वर ज्योतिर्लिंग का अभिषेक करते हैं। यह नदी उद्गम स्थल से लेकर संगम स्थल तक सरपीले आकार में बहती है इस कारण इस नदी को सर्पा की संज्ञा दी गई है। इस नदी में पहले जो पत्थर पाए जाते थे वह सर्प के समान दिखाई देते थे।सर्पिणी नदी के तट पर स्थित इस मंदिर के दक्षिण-पूर्व दिशा में एक कुण्ड है, जिसकी आकृति शिवलिंग के समान है। यह शिवलिंग सर्पिणी नदी के तट पर प्राकृतिक रूप से बना है।

दोस्तों, भारतीय समाज की प्रकृति कई धर्म, संस्कृतियों और परंपराओं की बुनियाद पर टिकी है. पर फिर भी हम सब दबी जुबान में ही सही लेकिन इस बात पर सहमत हो सकते हैं कि भारत में मज़हब, नस्ल और जाति के आधार पर भेदभाव समाज में एक ज़माने से मौजूद रहा है. और यह खुलकर सामने आ रहा है. एक खास धर्म का नारा लगाना, एक खास धर्म के लोगों को बायकॉट करना, एक खास धर्म को खत्म कर देने की धमकियां देना... अब आम सा हो गया है. यह सब उस भारत में हो रहा है जहां का संविधान कहता है कि किसी के साथ मज़हब, जाति या क्षेत्र के आधार पर कोई भेदभाव नहीं बरता जा सकता. मॉब लिचिंग की घटनाएं जिस तेजी से बढ़ रही हैं और धर्म के नाम पर जो खौफ फैलाया जा रहा है वह इंसानियत के लिए खतरे की घंटी है. भारतीय लोकतंत्र में फ़ासीवादी तौर-तरीक़े वाली यह प्रक्रिया कोई व्यक्तिगत या अचानक की गई हरकत नहीं है. बल्कि धीरे—धीरे धर्म और राजनीति को एक कर के इसे हवा दी जाती रही है. यह मसला जितना गंभीर है उतना ही संवेदनशील भी. इसलिए इस बार जनता की रिपोर्ट चर्चा मंच पर हम आपसे जानना चाहते हैं कि आखिर क्यों कम होता जा रहा है आपसी सौहार्द! आप हमें बताएं कि आखिर क्यों देश में मॉब लिचिंग की घटनाओं में इजाफा हो रहा है? वे कौन से कारण है जिससे लोगों के मन में एक—दूसरे के प्रति नफरत की भावना पैदा हो रही है? और हमारी ओर से वे कौन से प्रयास होना चाहिए जिनसे समाज में एक बार फिर से साम्प्रदायिक सदभाव कायम हो सके? अपनी बात रिकॉर्ड करें फोन में नम्बर तीन दबाकर.

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) विधेयक 2019 के खिलाफ देशभर के लगभग तीन लाख डॉक्टर आज से एक दिन के हड़ताल पर हैं। इंडियन मेडिकल ए एसोसिएशन ने इस देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। ये हड़ताल सुबह 6 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी। हड़ताल की वजह से ज्यादातर अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद रहेगी। बता दें कि यह बिल मेडिकल काउंसिल की जगह लेगा और इसमें कई बदलाव किए गए हैं, जिसका आइएमए विरोध कर रहा है।देशव्यापी हड़ताल में लगभग 3 लाख डॉक्टर शामिल होंगे। ऐसे में हड़ताल के कारण मरीजों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। आईएमए ने कहा कि हड़ताल के दौरान डॉक्टर ओपीडी सेवाएं नहीं देंगे, जबकि हर तरह की इमर्जेंसी सेवाएं जारी रहेंगी।असोसिएशन ने कहा है कि ये हड़ताल सरकार को बिल की खामियों के बारे में बताने के लिए किया जा रहा है। आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांतनु सेन ने बताया कि एनएमसी विधेयक को लेकर हम लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं। पिछली बार जब सदन में विधेयक पेश हुआ था तब आईएमए के विरोध पर सरकार ने संशोधन का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में सरकार ने उन्हीं नियमों को लागू कर दिया। इस बिल से अब नीम हकीम भी डॉक्टर बन जाएंगे।सुनिए क्या है एनएमसी बिल अब तक मेडिकल शिक्षा, मेडिकल संस्थानों और डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित काम मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जिम्मेदारी थी, लेकिन बिल पास होने के बाद एनएमसी विधेयक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह लेगा। बिल के तहत 3.5 लाख नॉन मेडिकल लोगों को लाइसेंस देकर सभी प्रकार की दवाइयां लिखने और इलाज करने का कानूनी अधिकार दिया जा रहा है, जिसका डॉक्टर विरोध कर रहे हैं। बिल के तहत अगर नॉन मेडिकल लोगों को भी लाइसेंस दे दिया जाता है तो इससे नुकसान तो आम जनता का ही होगा फिर सरकार ऐसा बिल क्यों बना रही है.?क्या आपके अनुसार नॉन मेडिकल लोगों को भी लाइसेंस दे दिया जाना जायज है .?इस फैसले से स्वास्थ्य व्यवस्था पर सकारात्मक और नकारात्मक क्या प्रभाव हो सकते हैं.? आप अपने विचार और अनुभव हमारे साथ साझा करें अपने फोन में नंबर 3 दबा कर और अगर आपको यह खबर अच्छी लगी तो लाईक करें इस खबर को।

Transcript Unavailable.

आज हम आपको बताएँगे केला और उसके रंगो के आधार पर इनका सेवन कितना और कैसे करने पर होगा लाभकारी। मशहूर स्पोर्ट्स डाइटीशियन र्यान पिंटो ने केले के गुणों पर एक रिपोर्ट जारी करके बताया है कि यह बहुत गुणकारी फल है, लेकिन इसका सेवन इसके बदलते रंगों के आधार पर करके ज्यादा पौष्टिकता हासिल की जा सकती है। हरा केला इसके स्वाद पर मत जाइए, सबसे गुणकारी केले का यही रूप होता है। चूंकि इस स्तर पर शुगर सबसे कम होती है। इसके प्रतिरोधी स्टार्च इंसान के पाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।पीला केला स्पोट्र्स डाइटीशियन र्यान के अनुसार यह मुलायम और ज्यादा मीठा होता है। इसमें शुगर ज्यादा होती है फिर भी सुपाच्य होता है।चित्तीदार केला भूरे रंग के धब्बे सिर्फ केले की आयु ही नहीं बताते हैं बल्कि ये भी संकेत देते हैं कि इसका अधिकांश स्टार्च शुगर में बदल चुका है। किसी केले पर जितने भूरे धब्बे होंगे उसमें उतनी ही शुगर होगी। हालांकि ये भूरे धब्बे थोड़ी मात्रा में ही सही, लेकिन प्रतिरोधी प्रणाली के दुरुस्त करने में सहायक होते हैं। चित्तीदार केले में इतना अधिक एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं कि कई शोधों में इसे कैंसर से लड़ने में सहायक माना गया है। ट्यूमर को खत्म करने वाले ट्यूमर नेक्रोसिस फैक्टर का इन भूरे धब्बों से संबंध होता है। क्या आपको पता था केले के रंगो के आधार पर इनके सेवन के लाभों के बारे में..? आप केले का सेवन अब तक सिर्फ स्वाद के लिए करते थे तो क्या इस जानकारी के बाद आप केले रंगो के आधार पर इनका सेवन शुरू करेंगे .? अगर यह जानकारी आपको लाभप्रद लगी तो लाइक करें इस खबर को साथ ही हमारे साथ साझा करें अपने कीमतों विचार और अनुभवों को अपने फोन में नंबर में 3 दबा कर।

बिश्‍केक घोषणा पत्र में अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय से आतंकवाद का राजनीतिकरण किए बिना इसके खिलाफ वैश्विक सहयोग सुदृढ़ करने का आहवान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किर्गिज्‍़स्‍तान के राष्‍ट्रपति जीनबेकॉफ ने भारत-किर्गिज़ व्‍यापार मंच का संयुक्‍त रूप से उदघाटन किया। उन्‍होंने अपने-अपने व्‍यापार समुदायों से दोनों देशों में नई संभावनायें तलाशने को कहा। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ० हर्षवर्धन ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से राज्‍य में डॉक्‍टरों के आंदोलन को सदभावपूर्ण तरीके से समाप्‍त कराने को कहा। वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने बजट-पूर्व परामर्श बैठक में जीवन स्‍तर में सुधार के लिए सामाजिक आधारभूत संरचना में निवेश पर जोर दिया। थोक मूल्‍य आधारित मुद्रास्‍फीति, मई में 22 महीने के सबसे निचले स्‍तर दो दशमलव चार-पांच प्रतिशत पर। - जो रूट ने मचाया तहलका, जड़ा इस विश्व कप का दूसरा शतक.