नगर निगम आयुक्त छिन्दवाड़ा श्री सी.पी.राय के आदेशानुसार नगर निगम छिन्दवाड़ा द्वारा सोमवार को शहर में अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई की गई। इस दौरान सी.एस. कॉम्प्लेक्स, आज़ाद चौक, राज टॉकीज के आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से स्थापित गुमठियों एवं चबूतरों को हटवाकर मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा गल्ला मार्केट, मिर्ची बाजार, पोस्ट ऑफिस रोड से थाना कोतवाली तक क्षेत्र का भ्रमण किया गया एवं पूर्व अतिक्रमण मुक्त कराये गए स्थानों का निरीक्षण किया गया। साथ ही बस स्टैंड पुलिस लाइन गेट से छोटा तालाब, पवार होटल तक स्वयं से अतिक्रमण हटाने के लिये अलाउंसमेंट कराई गई।
