जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र छिंदवाड़ा तथा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में आज विश्व ब्रेल दिवस मनाया गया गया। विश्व ब्रेल दिवस का उद्देश्य ब्रेल लिपि के संस्थापक लुई ब्रेल द्वारा लिखा गया था, ब्रेल लिपि के माध्यम से दृष्टिबाधित दिव्यांगों की जिंदगी में नीव का पत्थर साबित हुई है। ब्रेल लिपि से दृष्टि बाधित दिव्यांग आसानी से अपना रोजमर्रा के कार्य कर सकते हैं। ब्रेल लिपि द्वारा वह नोटों को पहचान कर लेनदेन कर सकते हैं, यह लिपि उनके जीवन में बहुत सहयोग कर रही है, ब्रेल लिपि के माध्यम से उन्हें समाज के मुख्य धारा में लाने का कार्य कर रहे हैं।
