श्री चौड़ा बाबा धाम समिति रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा के द्वारा छिंदवाड़ा जिले के संपूर्ण विकास हेतु सुख एवं समृद्धि के लिए भक्तों द्वारा आज छिंदवाड़ा से मैहर के लिए साइकिल से मैहर तक की यात्रा निकाली गई। महेश मावरे ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन जिले की सुख समृद्धि के लिए पिछले 46 सालों से किए जा रहे और यह निरंतर चलते रहेंगे। इसी कड़ी में समिति द्वारा सदस्यों की यात्रा साइकिल से माता के दरबार में 31 दिसंबर को पहुंचेगी।