वीर अमर शहीद स्व. श्री कबीर दास उईके शासकीय महाविद्यालय बिछुआ के द्वारा शासन के निर्देशानुसार कॉलेज चलो अभियान के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.पी.यादव के मार्गदर्शन में आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बिछुआ एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उभेगांव में जाकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं सरकार की योजनाओं में मेधावी योजना, गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण, विक्रमादित्य योजना, छात्रवृत्ति, आवागम की सुविधा आदि के बारे में बताया।