24 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी, छिंदवाड़ा ने अनुशासन, समर्पण और सतत प्रशिक्षण के बल पर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है। बटालियन के 58 से अधिक एनसीसी कैडेट्स का अग्निवीर योजना के अंतर्गत चयन हुआ है, जो न केवल बटालियन बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। अग्निवीर पूर्व विशेष प्रशिक्षण से प्राप्त यह सफलता बटालियन की सुदृढ़ कार्यप्रणाली और कैडेट्स की अथक मेहनत का सशक्त प्रमाण है।
