उच्च शिक्षा संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल के निर्देशों के परिपालन में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में पदस्थ सहायक प्राध्यापक डॉ.रचना लारिया द्वारा 'कॉलेज चलो अभियान' के अंतर्गत गत दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ा जगत में अध्ययनरत कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
