शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं संस्कारित बनाए रखने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा पिछले एक सप्ताह से विभिन्न वार्डों में संचालित नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली शो कार्यक्रमों का गत दिवस समापन हुआ। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से धार्मिक स्थलों की स्वच्छता, कचरा पृथक्करण तथा सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई के प्रति नागरिकों और विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।