छिंदवाड़ा पांढुर्णा सांसद आदरणीय श्री विवेक बंटी साहू जी की पहल से विधानसभा क्षेत्र चौरई के शासकीय नवीन हाई स्कूल ग्राम साजपानी टोला में आयोजित 100 दिन सेवा संकल्प के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोकप्रिय विधानसभा प्रभारी श्री लखन कुमार वर्मा जी सम्मिलित हुए।चौरई ग्रामीण मंडल द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के निवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। विधानसभा प्रभारी श्री वर्मा जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।