जिले के विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम मऊ में मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा 4 से 6 दिसंबर 2025 तक “जननायक” शीर्षक के अंतर्गत गोंड सभ्यता के महानायकों पर आधारित विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस आयोजन का उद्देश्य गोंड समुदाय के इतिहास, शौर्य और सांस्कृतिक वैभव से आमजन को अवगत कराना है। पहला दिवस : वीरांगना रानी दुर्गावती पर नृत्य-नाटिका का भव्य प्रदर्शन दूसरा दिवस : 5 दिसंबर को राजा हीरा खान सिंह पर आधारित नृत्य-नाट्य तीसरा दिवस : 6 दिसंबर शनिवार को राजा पेमल शाह का नृत्य-नाटक विशेष उद्देश्य - संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय श्रृंखला न केवल गोंड समुदाय के स्वाभिमान और गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शित करती है, बल्कि युवा पीढ़ी को अपने स्थानीय नायकों की शौर्यगाथाओं से परिचित कराने का भी एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
