विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज जिले के ग्राम खापामिट्ठे में मृदा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य को कैसे बचाया जाये, मिट्टी को कैसे संरक्षित रखा जाए की जानकारी कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगाँव के कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी, मिट्टी परीक्षण अधिकारी श्री सचिन दास द्वारा विस्तृत रूप से दी गई । साथ ही किसानों को समझाइश देते हुये अपील की गई कि किसान अपनी मिट्टी का परीक्षण कराये एवं मृदा परीक्षण रिपोर्ट की अनुसंशा के अनुसार ही मिट्टी में संतुलित उर्वरकों का उपयोग करें। इस दौरान किसानों को जैविक खेती के बारे में भी बताया गया एवं ड्रोन द्वारा जीवामृत का प्रदर्शन कर दिखाया गया।