मध्यप्रदेश में रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कोदों और कुटकी (मिलेट) की खरीदी 2025-26 सत्र के लिए शुरू हो गई है। जिसके लिए छिंदवाड़ा जिले के तामिया में खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया । ई-उपार्जन, सतपुड़ा महिला किसान प्रो. लि. छिंदवाड़ा द्वारा जहाँ किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अतिरिक्त 1000 रुपए प्रति क्विंटल बोनस मूल्य, जैसे कि ग्रेड 'ए' कुटकी 3500 रुपये प्रति क्विंटल व ग्रेड 'ए' कोदों 2500 रुपए प्रति क्विंटल तक (एमएसपी) प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बोनस मूल्य अलग मिलेगा, जिससे श्रीअन्न की खेती को बढ़ावा मिले और किसानों की आय बढ़े।