राज्य शासन के एक पेड़ मां के नाम अभियान में सतत सहभागिता करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर दानसिंह पटेल के नेतृत्व में नगर परिषद के मोक्षधाम स्थल के समीप स्थित तालाब के किनारे एक पेड़ मां के अभियान के अंतर्गत 200 पौधों का रोपण किया गया।टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद के सचिव व राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षक श्री राकेश कुमार मालवीय ने बताया कि आज बरगद, आम, नीम, जामुन के पौधों का रोपण तालाब के किनारे किया गया। इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि वह परिषद क्षेत्र को मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुसार हरित क्षेत्र में बदल कर प्राकृतिक रूप से समर्थ करना चाहते है जिसमें नगरवासी, टीचर्स वेलफेयर सोसायटी, नगर परिषद के अधिकारी-सहयोग कर रहे हैं। डॉक्टर विजेंद्र सिंह ने पौधों को जीवन का देवता बताया और कहा कि एक व्यक्ति को जीवन में 10 वृक्ष अवश्य लगाने व पालने चाहिए।
