उद्यानिकी महाविद्यालय छिंदवाड़ा की रेड रिबन क्लब इकाई के द्वारा आज सर्रा में प्रभारी अधिष्ठाता डॉ.गौरव महाजन, रेड रिबन क्लब इकाई कार्यक्रम समन्वयक डॉ.शिखा शर्मा एवं सहायक प्राध्यापक डॉ.हेमलता अहिरवार के मार्गदर्शन में उद्यानिकी महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा एचआईवी एड्स पर जागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें छात्राओं ने एड्स के लक्षण, कारण एवं बीमारी से बचने के उपाय साझा किए। साथ ही छात्राओं द्वारा पोस्टर, भाषण एवं एड्स पीड़ित के मनोभाव के ऊपर काव्य पाठ प्रस्तुत किया गय।