समुन्नत एवं नंदीशाला योजना के अंतर्गत आज छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड छिंदवाड़ा में 02, चौरई में 03, तामिया में 02, अमरवाड़ा में 06 और मोहखेड़ में 06 किसान हितग्राहियों को 12 मुर्रा पाड़ा एवं 07 हरियाणा नंदी सांड उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस. पक्षवार की उपस्थिति में वितरण किये गये।