अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष मोक्षदा एकादशी के अवसर पर गीता जयंती महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम पीएम श्री महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मध्यप्रदेश शासन एवं विश्व गीता प्रतिष्ठानम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम छिंदवाड़ा के महापौर श्री विक्रम सिंह अहके व श्री शेषराव यादव द्वारा शंखनाद के बीच मां सरस्वती के पूजन अर्चन से की गई।