कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री कार्यालय, सीएम हाउस, विभिन्न आयोगों, वरिष्ठ कार्यालयों एवं न्यायालयों से प्राप्त प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें तथा समन्वय से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान दें।
