छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा के 15 बीएलओ, 02 पटवारियों और उनके परिवार का दल मुकुन्दपुर वाईट टाईगर सफारी के लिये आज पहुंच चुका है। उल्लेखनीय है कि SIR में उत्कृष्ट कार्य करने पर इन बीएलओ और पटवारियों को एसडीएम एवं ईआरओ विधानसभा अमरवाड़ा द्वारा इस भ्रमण का तोहफा दिया गया है।
