नाबार्ड की सीजीएम श्रीमती सी.सरस्वती की अध्यक्षता में नाबार्ड की प्रदेश स्तरीय संरचनात्मक बैठक विकासखंड तामिया में आयोजित हुई। इस बैठक में प्रदेश के समस्त जिलो के डीडीएमएस उपस्थित थे । बैठक में सहायक कृषि यंत्री छिंदवाड़ा द्वारा नरवाई प्रबंधन विषय पर सभी डीडीएमएस से परिचर्चा एवं कार्यशाला की गई। सहायक कृषि यंत्री श्री समीर पटेल ने सभी अधिकारियों को नरवाई जलाने के दुष्परिणाम एवं नरवाई प्रबंधन के वैकल्पिक उपायों से अवगत कराते हुए जिले में कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के मार्गदर्शन में नरवाई प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए सकारात्मक प्रयासों से अवगत कराया।