विद्यार्थियों में जैव विविधता के प्रति रुचि जागृत करने और जैव विविधता के वैज्ञानिक पहलुओं की पहचान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में किया गया। जैव विविधता बोर्ड भोपाल,वन विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा जिले के 100 विद्यालयों के 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया और जैव विविधता पर आधारित प्रश्नों के जवाब बड़ी बखूबी से दिये।