मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के अंतर्गत भारिया जनजाति के हितग्राहियों के चयन हेतु ग्राम बिलंदा, बीझावाड़ा एवं केदारपुर के हितग्राहियों से किया संपर्क उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा आज जिले के विकासखंड चौरई के पशु चिकित्सालय चौरई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित पाये गये ।