अमर शहीद कॉर्पोरल विक्की पहाड़े फाउंडेशन छिंदवाड़ा के तत्वाधान में आज दिनांक 4 मई 2025 को स्थान सर्किट हाउस तिराहा व्हीआईपी रोड छिंदवाड़ा शाम 7 बजे से "एक शाम शहीदो के नाम" देशभक्ति गीतों की संध्या एवं श्रद्धाञ्जली कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है, साथ ही विशाल मशाल-तिरंगा पद यात्रा शाम 5 बजे से मेजर शहीद अमित ठेंगे चौक से इंदिरा तिराहा, डॉ. बीआर अम्बेडकर तिराह, परासिया रोड होते हुये, कार्यक्रम स्थल सर्किट हाउस पहुँचेगी।