पांढुर्णा जिले के सौसर विकास खंड में ग्राम पंचायत उटेकाटा से लगी टेकडी पर महाशिवरात्रि पर ग्राम वासियों द्वारा विशेष पुजा पाठ का आयोजन महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित किया जाता है। हर हर महादेव बम बम भोले की आवाज से उटेकाटा क्षेत्र में गुंजायमान होता है । यह ग्राम रामाकोना सवरणी पर रामाकोना से छः किलोमीटर दूरी पर स्थित हैं ।इस मंदिर की यह विशेषता है की यह उत्तर वाहिनी शोभना नदी के तट पर टेकडी है और टेकडी पर स्वयंभू पिंड है । नज़दीक ही पत्थर पर रख सर्प की आकृति बनी है तो ठीक मंदिर के सामने एक पत्थर में गुफानुमा आकृति है जो क्षेत्र में गुप्तेश्वर महादेव के नाम से जानी जाती है । इस टेकडी पर स्थित स्वयंभू पिंड देवस्थान पर शिव के दर्शन हेतु क्षेत्र विविध ग्रामों से श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है ।