जिला सैनिक बोर्ड की त्रैमासिक बैठक का आयोजन 5 मार्च को ==================================================== कलेक्टर एवं जिला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आगामी 5 मार्च को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला सैनिक बोर्ड की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जया जेवियर (से.नि.) ने जिले के भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं/आश्रितों से अनुरोध किया है कि यदि उनकी कोई समस्या/शिकायत हो तो उसे 4 मार्च 2024 तक लिखित रूप में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में प्रस्तुत करें तथा बैठक में अपनी उपस्थित दर्ज करायें । जिन भूतपूर्व सैनिकों को बंदूक लाइसेंस संबंधी समस्या है, उनसे भी बैठक में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।