संत रविदास जयंती पर पहाड़े सम्मानित ==================== सौसर विकास खंड के ग्राम खैरीतायगांव में संत रविदास जयंती मनाई गई स्थानीय मंगल कार्यालय में प्रमुख वक्ता सोमकुवर, गौतमी चांदेकर, अमर दांडेकर, एकनाथ दांडेकर, हेमराज दांडेकर ने संत रविदास जयंती पर उनके विचारों को आत्मसात करने की बात कहते हुए विवेकवादी समाज बनाने पर जोर दिया । संत रविदास ने कठिन परिस्थितियों में समाज में मानवतावाद कायम रखा और मनुवादी व्यवस्था को नकारा है । कार्यक्रम में किसान पहाड़े को सम्मानित किया गया इस अवसर पर लता नागदवने, प्रमिला कडबे,अशोक कडबे, सुदाम लोखंडे, वानखेड़े व आयोजन समिति के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।