जिले में अचल संपत्ति के मूल्यों की गाईड लाईन वर्ष 2024-25 के संबंध में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न ======================= कलेक्टर छिन्दवाड़ा श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में जिले में अचल संपत्ति के मूल्यों की गाईड लाईन वर्ष 2024-25 के संबंध में विचार-विमर्श किया गया । बैठक में छिन्दवाड़ा और पांढुर्णा जिले की कुल 3375 लोकेशनों में से 1411 लोकेशन पर औसतन 8.43 प्रतिशत की वृध्दि प्रस्तावित की गई । बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति छिंदवाड़ा श्री उपेन्द्र झा और समिति के सदस्यगण उपस्थित थे । बैठक में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा उप जिला मूल्यांकन समिति सौंसर और पांढुर्णा के प्रस्ताव पर पांढुर्णा जिले के कलेक्टर से चर्चा करने के निर्देश दिये गये। इन निर्देशों के परिपालन में जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति छिंदवाड़ा श्री झा द्वारा आज पांढुर्णा में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में उप जिला मूल्यांकन समिति सौंसर और पांढुर्णा के प्रस्तुत प्रस्तावों के संबंध में चर्चा की गई तथा चर्चा के बाद छिन्दवाड़ा और पांढुर्णा जिले की उप जिला मूल्यांकन समितियों छिन्दवाड़ा, अमरवाड़ा, परासिया, जुन्नारदेव, चौरई, पांढुर्णा और सौंसर द्वारा कृषि भूमि, भू-खण्ड व भवनों की प्रस्तुत दरों पर विचार कर युक्तियुक्त संशोधन के साथ सर्वसम्मति से प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया । इस विषय और संदर्भ में गाईड लाईन वर्ष 2024-25 के लिये 29 फरवरी 2024 तक आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। #dmchhindwara #procwa #छिन्दवाड़ा #JansamparkMP Jansampark Madhya Pradesh