मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री कुलदीप जी ठाकुर जी व विकास खण्ड समन्वयक श्री राजू माण्डवे जी के मार्गदर्शन में हमारे विकास खण्ड तामिया में तरूणाई श्रमदान एवं व्यक्तित्व विकास के लिए पाच दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन किया मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद एवं तरूणाई नैतिक शिक्षा केन्द्र के सँयुक्त तत्वावधान में किया गया।मास्टर ट्रेनर बनाने के लिए एम एस डब्ल्यू के छात्रों को शामिल कराया गया ,जिन्होंने शिविर में शामिल होकर वाटर शेड संरचनाओं के निर्माण, पीने रा पानी सा संरक्षण व बचाव के तरीके सामूहिक श्रम दान के द्वारा जल संरक्षण की संरचनाओं की साफ सफाई, गहरी करण का कार्य करना । इस शिविर में संभाग समन्वयक श्री रवि वर्मन जी या आगमन हुआ जिन्होंने बताया की एेसा शिविर का आयोजन जिला छिन्दवाडा द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया ईस कार्य को हम माडल के रूप में पुरे प्रदेश में प्रस्तुत करेंगे, साथ ही जल जीवन मिशन व इस शिविर के संयोजक जी द्वारा शिविर की सभी गतिविधियों से अवगत कराया। विकास खण्ड समन्वयक जी के द्वारा संभाग समन्वयक जी को ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के कार्यालयों का भ्रमण कराया गया जिसमें समिति के द्वारा किये गये कार्यो को सुनकर प्रभावित हुये व समिति के कार्यों को सफलता की कहानी मे जोडने का निर्देश दिया। इस शिविर में शामिल होकर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की सामुहिक श्रम दान से गांव को स्वर्ग बनाया जा सकता है । सभी ने मिलकर सामूहिक श्रमदान किया।जिसमें समस्त सीएमसीएलडीपी छात्र,मेंटर्स,तामिया, बिछुआ, मोहखेड़, अमरवाड़ा, चौरई, परासिया, छिंदवाड़ा से विकासखण्ड समन्वयक, जिला समन्वयक ने सहभागिता की।