*श्री राम मंदिर अमरवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव* श्री राम मंदिर में प्रातः कालीन आरती ढोल नगाड़ों के साथ अमरवाड़ा के श्रद्धालियों के साथ की गई पूरा राम मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से भरा रहा आरती उपरांत महा प्रसाद का वितरण किया गया *श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का दिखाया गया लाइव प्रसारण* श्री राम मंदिर अमरवाड़ा में आए सभी श्रद्धालुओं को अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण 8 बाय 12 की एलईडी लगाकर दिखाया गया *निर्माणाधीन श्री राम मंदिर अमरवाड़ा के गर्भ ग्रह की की गई पूजन पाठ* राम भक्त और धर्म प्रेमियों के सहयोग से अमरवाड़ा में 101 वर्ष पुराने श्री राम मंदिर का जीर्णोद्धार आरंभ है जिसके प्रथम चरण में मंदिर श्री का 61 फीट का शिखर बनकर तैयार हो चुका है मंदिर के गर्भ ग्रह का अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के समय अनुसार 12:29 पर मंदिर के गर्भ ग्रह का वास्तु पूजन किया गया पूजन उपरांत हजारों श्रद्धालुओं के साथ महा आरती भगवान श्री राजा रामचंद्र जी की की गई *महा प्रसाद का वितरण* महा आरती उपरांत श्री राम मंदिर समिति द्वारा एक क्विंटल प्रसाद का श्रद्धालुओं को वितरण किया गया *राम नाम पत्रक लिखित प्रतियोगिता* सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया द्वारा प्रेषित श्री राम पत्रक जिस पर 108 बार श्री राम नाम अंकित करना था इस प्रतियोगिता में 4 साल से लेकर 70 साल तक के बुजुर्गों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया इस प्रतियोगिता में उपलब्ध पत्र पत्रक एवं परितोषक की व्यवस्था श्रीमती नमिता विनोद चौरसिया एवं उनके मित्र मंडली द्वारा की गई *1111 दीपक के साथ मनाई गई दीपावली* श्री राम मंदिर समिति द्वारा रात 8:00 बजे 1111 दीपक उपलब्ध कराकर नगर के की धर्म प्रेमी माताएं बहने बुजुर्ग और बच्चों द्वारा दीपों को प्रज्वलित कर धूमधाम से दीपावली मनाई गई *भव्य आतिशबाजी का आयोजन* 1111 दीप प्रज्वलन के साथ भव्य गगनचुंबी आतिशबाजी की गई आतिशबाजी का नजारा देखने के लिए नगर के धर्म प्रेमी मंदिर की ओर उमड़ पड़े सभी ने भरपूर आनंद उठाया *भजन संध्या के साथ विशाल भंडारा* संस्कारधानी जबलपुर और परासिया से आए कलाकारों ने भगवान श्री राम जी के भजनों की ऐसी शमा बांधी की सभी श्रद्धालु रात्रि 2:00 तक भजन का आनंद उठाते रहे समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया था जिसमें सभी माताए बहने बुजुर्ग बच्चों ने प्रसाद को ग्रहण किया।