मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा ज़िला से शीतल गुर्वे की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षक राजु जी भानगे से हुई। ये कहते है कि कई खबरें यौन शोषण की बाते पता चल रहा है जो निंदनीय है। शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों को पुत्र -पुत्री के नज़र से देखना चाहिए। अगर यह भाव रहेगा तो विद्यालय में ऐसी घटना नहीं घटेगी। सुरक्षा उपायों के संबंध में विभिन्न कानून में सख्ती होनी चाहिए और हर स्कूल में प्रधान शिक्षकों को यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि हमारे परिवार के सभी बच्चे नहीं है ,हमारे परिवार के सदस्य है ,इन नज़रों से देखते हुए सभी आचरण विद्यालय में लागू किए जाने चाहिए और इस नियम को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए ।