विश्व मृदा दिवस पर ग्राम छाबडीकला में मिट्टी परीक्षण एवं मृदा स्वास्थ कार्ड के प्रति जागरूकता कार्यक्रम संपन्न कृषि अधिकारी व वैज्ञानिकों ने किसानों के खेत का विजिट कर मनाया विश्व मृदा दिवस =================================================== विश्व मृदा दिवस के उपलक्ष्य में जिले की तहसील उमरेठ के ग्राम छाबडीकला में आज कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगांव व ऑचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव के तत्वावधान में चंबल फर्टिलाइजर्स की ओर से मिट्टी परीक्षण एवं मृदा स्वास्थ कार्ड के प्रति जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में किसानों को अपने खेत की मिट्टी की जाँच कराकर मृदा स्वास्थ कार्ड की अनुशंसा के अनुसार खाद व उर्वरकों का उपयोग करने की सलाह दी गई। साथ ही किसानों के आलू के खेतों का विजिट कर फसल स्थिति का अवलोकन किया गया और किसानों को उचित तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया। भ्रमण के दौरान उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, सह संचालक ऑचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव डॉ.विजय पराडकर, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगांव डॉ.डी.सी.श्रीवास्तव, सहायक मिटटी परीक्षण अधिकारी श्री सचिन दास, सहायक संचालक कृषि श्री दीपक चौरसिया, अनुविभागीय कृषि अधिकारी परासिया श्री प्रमोद सिंह उट्टी, कृषि वैज्ञानिक श्री सुन्दरलाल अलावा व श्रीमती चंचल भार्गव, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, बीटीएम, एटीएम आत्मा और उन्नतशील कृषक उपस्थित थे ।