विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिले के 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज 20 अभ्यर्थियों ने ली अपनी अभ्यर्थिता वापस छिन्दवाड़ा विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिले के 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज 20 अभ्यर्थियों द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली गई है । इसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 122-जुन्नारदेव के 2, 124-चौरई के 2, 126-छिंदवाड़ा के 9, 127-परासिया का एक और 128-पांढुर्णा के 6 अभ्यर्थी शामिल हैं, जबकि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 123-अमरवाड़ा में किसी अभ्यर्थी द्वारा अभ्यर्थिता वापस नहीं ली गई है। उल्लेखनीय है कि गत दिवस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 125-सौंसर के निर्दलीय अभ्यर्थी श्री गणेश घाटोडे और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 126-छिंदवाड़ा के निर्दलीय अभ्यर्थी श्री नितिन वर्मा द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली गई है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 122-जुन्नारदेव में निर्दलीय अभ्यर्थी श्री उईके रामदास और जोहरीलाल युवनाती, 124-चौरई में निर्दलीय अभ्यर्थी सुश्री प्रियंका बंटी पटेल और श्री अंधकुमार टेकाम, 126-छिंदवाड़ा में संयुक्त क्रांति पार्टी के अभ्यर्थी श्री श्रीचंद चौरिया, जनसेवा गोंडवाना पार्टी की अभ्यर्थी सुश्री नेहा बानिया, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी के अभ्यर्थी श्री कपिल सोनी और निर्दलीय अभ्यर्थी सर्वश्री सुलतराम उइके, रूपेश मोहबे, सुश्री किरण कुमरे, हेमेन्द्र गोहर, अब्दुल जाहिद मंसूरी व मिथुन धुर्वे, 127-परासिया में निर्दलीय अभ्यर्थी श्री मुकेश पहाडेकर तथा 128-पांढुर्णा में निर्दलीय अभ्यर्थी सर्वश्री कमलेश उईके, अनिल कुमरे, केवलराम उईके, सुखदेव पिता रतन सरेयाम, विनोद धुर्वे व प्रहलाद सिंग कुसरे द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली गई है ।