मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले के पशुपालन विभाग में अति गरीब आदिवासी 150 महिलाओं के नाम स्मॉल पोल्ट्री होल्डर योजना की राशि ठेकेदार से सांठगांठ कर निकाल ली गई प्रति हितग्राही ₹180000 की राशि निकालकर लाखों की चपत शासन को लगाने के साथ ही आदिवासियों के साथ धोखाधड़ी की गई है इसकी जिम्मेदारी उपसंचालक पशु पालन डॉक्टर जी एस पक्ष वार की है ।क्लिक करआडियो सुन सकते हैं।