मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि जिले में फेंक नियुक्ति पत्रों को लेकर युवाओं में शंकाओं को लेकर आज जिला पंचायत में पदस्थ महात्मा गांधी नेशनल फेलो श्री विनम्र धाकड़ ने बताया कि जिले के कई युवाओं को आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के अंतर्गत फेक नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं और विगत 3 महीने में ऐसे कई उम्मीदवार जिले के विभिन्न विभागों में ये नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचे हैं। उन्होंने जिले के युवाओं से अनुरोध किया है कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के नाम से प्राप्त होने वाले नियुक्ति पत्रों से सावधान और सतर्क रहें तथा सही जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि नौकरी की तलाश में युवा ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अप्लाई करते हैं तो उन्हें गुरुग्राम हरियाणा में स्थित फेक कंपनी द्वारा ग्राहक सेवा प्रतिनिधि (सी.सी.ई./एल.डी.सी.) के पद पर नियुक्ति के लिए लेटर भेजा जाता है। लेटर प्राप्त होने के बाद युवाओं को 1480 रूपये का वेरिफिकेशन शुल्क जमा करके नियुक्ति के लिए जिले में उपस्थित योजना कार्यालय में संपर्क करने को कहा जाता है। जिले के युवा इससे सावधान रहें । क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।