मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, इन दिनों कोहरे के कारण छिंदवाड़ा से दिल्ली रोड पर चलने वाली इकलौती ट्रेन के बुरे हाल हैं। पिछले एक पखवाड़े से यह ट्रेन देरी से छिंदवाड़ा पहुंच गई है। जिसका कारण यात्रियों को खारे खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी पातालकोट एक्सप्रेस 12 घंटे देरी से चली जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल्द दर्जनों यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है। रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा से मिली जानकारी के अनुसार पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन हर दिन सुबह 6:30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। लेकिन शुक्रवार को यह ट्रेन शाम 5:15 बजे पहुंची और शाम 6:30 बजे रवाना हुई। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।