*जबलपुर में सम्पन्न हुई जनजाति सुरक्षा मंच महाकौशल की प्रांतीय कार्यशाला में शामिल हुए अमरवाड़ा विधानसभा के जनप्रतिनिधि* रविवार को नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर के सभागार में आयोजित जनजाति सुरक्षा मंच का महाकौशल प्रांतीय कार्यशाला संपन्न हुई, कार्यशाला में बाबा कार्तिक उरांव जी के विचारो पर चर्चा हुई, जनजाति समाज में हो रहे धर्मांतरण के विरूद्ध में प्रांत की तहसीलों से यात्रा निकालने की रूपरेखा तैयार की गई।कार्यशाला में वरिष्ठ महिला नेत्री कामिनी शाह जी, पूर्व जनपद सदस्य अघन लाल जी,राजकुमार इंवाती,बुद्धमान उईके जी, रामजी उईके,चंदू कूड़ापे उपस्थित थे।