मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से सारंग जी से वेरीफाइड अभियान को लेकर साक्षात्कार किया। जिसमे सारंग ने बताया कि उन्होंने कोरोना के दोनों टीके लगवा लिए हैं। उन्होंने यह बताय कि कोरोना का टीकाकरण लगवाने के बाद उन्हें हल्का से बुखार आया था। उन्होंने बताया कि वह कोरोना से बचाव के लिए पूर्ण रूप से कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। वह कभी भी बाहर जाते हैं, तो मुँह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करते हैं, बाहर से आने के बाद साबुन से हाँथ धोते हैं और हाँथो पर सेनीटाईजर का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अगर उनके आस पास के किसी को भी अगर कोरोना होता है, तो उसके साथ हमें अच्छा व्यवहार कारन चाहिए। साथ ही हमें तुरंत उस व्यक्ति को अस्पताल लेकर जाना चाहिए। जिससे उसका तुरंत इलाज हो सके