मध्यप्रदेश राज्य के छिन्दवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से समाजसेवी पंकज ठाकरे के साथ साक्षात्कार किया। पंकज ठाकरे ने बताया कि हमें उस उम्मीदवार को चुनना चाहिए जो पॉँच साल या उससे अधिक अपने गाँव के लोगो के विकाश के बारे में सोचे और कोई भी मुसीबत होने पर उसके लिए सड़क पर आ सके। उन्होंने यह बताया कि जिस तरह से ग्रामीणों में समिति का गठन किया गया है, वह केवल दिखावे के लिए किया गया है। क्योकि सरकार द्वारा कोई भी योजना को लेकर ग्रामीण के लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। जिसके चलते गाँव के लोग वंचित रह जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गाँव में पानी को लेकर बहुत ही ज्यादा समस्या उत्पन्न हो चुकी है। जिसको लेकर ग्राम के सरपंच और सरकार कुछ भी नहीं कर रही है। उन्होंने मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताया कि हमारा मुखिया ऐसा होना चाहिए जो अपना न सोचकर अपने गाँव की भलाई के बारे में सोचे और कोई भी मुसीबत होने पर आगे खड़ा रहना चाहिए