जनपद सदस्यों ने अनुविभागीय अधिकारी सौसर को सौपा ज्ञापन ---------------------------------------------------------------------- 15 वे वित्त आयोग अनुदान राशी का जनपद पंचायत सौसर द्वारा सदस्यों के क्षेत्र में भेदभाव पूर्ण वितरण करने पर जनपद सदस्यों ने सुची तत्काल रोकने श्रीमान एसडीएम महोदय सौसर से कीया निवेदन नियमानुसार सभी सदस्यों के क्षेत्र में बराबरी का वितरण होना था ऐसा बैठक में सभी जनपद सदस्यों ने तय किया था पर कुछ ही क्षेत्र जैसे रंगारी जनपद क्षेत्र के सवरणी मे 22 लाख रुपये का आबंटन तो तीनखेडा- सायखेडा क्षेत्र में 40 लाख तो घोटी जनपद के परतापुर अम्बाडी मे 13 लाख तो घडेला मे 10 लाख का वितरण कीया गया जबकी सौसर ब्लॉक में 20 जनपद क्षेत्र है इसमें कुछ क्षेत्रीय को कुछ भी नहीं दीया गया तो कुछ क्षेत्र में 3-4 लाख रुपये ही दीये गये ऐसा जनपद अधीकारी यो ने क्यों कीया यह जाच का विषय है जबकि सदस्यों की बैठक में सर्वसम्मति से यह तय हुआ था की 10-12 लाख का एक ही कार्य क्षेत्र में कीया जाना था जीसका प्रोफार्म भी सभी सदस्यों से भर कर लिया गया था किन्तु जब वितरण की सुची जारी हुयी ईसमे मिथ्या कथन था की यह सुची सभी सदस्यों की सहमति से जारी की गयी है. शासन के आदेश नुसार ऐसा बडा कार्य जो 10-12 लाख रुपये का हो जो की पर्याप्त फंड के अभाव में ग्राम पंचायत नहीं कर पाती ऐसा एक कार्य एक जनपद क्षेत्र में हो जो 10-12 लाख की लागत का हो ऐसी राशी प्रत्येक जनपद क्षेत्र में स्विकृत करनी चाहिए थी पर जनपद पंचायत सौसर द्वारा ऐसा न करके भेदभाव पूर्ण राशी का वितरण किया जीसके कारण जनपद सदस्यों को अपने क्षेत्र की जनता को जवाब देना मुश्किल हो रहा है. अत: वितरित राशी की सुची को तत्काल रोक लगा कर शासन के नियमानुसार सभी जनपद सदस्यों की सहमति से समान वितरण होने श्रीमान एसडीएम महोदय सौसर को पत्र सौपकर आवश्यक कार्यवाही करने का जनपद सदस्यों एव नेताओं ने निवेदन किया संदीप भकने जनपद सदस्य ,विनायक मरसकोले अरुण गांवठे राधेश्याम बेंडे दिलीप शेन्डे एव वरिष्ठ नेता भागवत महाजन जी पुनाराम बावीसटालेजी केशव बोडेजी सुभाष आमने आदी उपस्थित थे