लोगो कर रहे है सहयोग। 101 वर्ष पुराने मन्दिर से है लोगो का प्रेम। श्री राम मंदिर अमरवाड़ा* शिखर निर्माण हेतु स्वर्गीय श्री भोला प्रसाद राय जी एवं पत्नी स्वर्गीय श्रीमती गायत्री राय जी की स्मृति में उनकी पुत्री होने के नाते मैं श्रीमती संध्या राय रिटायर्ड शिक्षिका अमरवाड़ा द्वारा जो दान राशि आज दिनांक 19/ 9 /2021 दिन रविवार तिथि अनंत चौदस को भगवान श्री राम के चरणों में समर्पित की गई है। उन्होंने " तेरा तुझको अर्पण का लागे मेरा" भाव से पंक्तियों को ध्यान करते हुए प्रभु के चरणों मे समर्पण किया है। प्रभु कृपा और पूर्वजो के आर्शीवाद से ही यह सम्भव हो सका है। उन्होंने बताया कि प्रभु ने मुझे उन्हें सक्षम बनाया की मैं तनिक मात्र भी इस पुनीत कार्य मे अपनी सहभागिता दे सकी ये मेरा सौभाग्य ही है । उस परमपिता परमेश्वर को सादर नमन करते हुए समस्त नगर के स्वस्थ्य, समृद्ध और सुखमय जीवन की कामना की है । ईश्वर आपको भी ऐसे पुनीत कार्य करने में सक्षमता प्रदान करें। आप सभी पर ईश्वर की कृपा बनी रहे। यह पुनीत भाव श्रीमती सन्ध्या राय ने व्यक्त किया है ।