मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाले के माध्यम से बता रहे हैं कि जिले में लगभग 180 बसों का संचालन ग्रामीण मार्गों पर होता है। लेकिन इस साल भी लाकडाउन खुलने के 2 माह हो चुके हैं ।अब तक लगभग 135 बसे गैरेज में खड़ी है। केवल 45 बसों का ग्रामीण सड़कों पर आवागमन शुरू हो पाया है। जिले के ग्रामीण मार्गो में आवागमन का मुख्य साधन केवल बसे हैं ।लगभग 180 बसें स्थाई और अस्थाई परमिट पर शहर के ग्रामीण मार्गो पर संचालित होती है ।इस साल अप्रैल माह से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। दो माह तक कोरोना कर्फ्यू रहने के बाद भी जून में पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू होने की अनुमति दी है। लेकिन अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर नहीं आया है। आज भी केवल 45 बस यही ग्रामीण मार्गों पर संचालित है।