*भक्तो द्वारा आज शिवधाम प्रांगण में किया गया श्रम दान* *शिवधाम गरमेटा मंदिर में श्री हनुमान मंदिर के सामने चेकर्स लगाने का कार्य प्रगति पर है इस दौरान सभी भक्तों ने पहुँच के आज श्रम दान किया इस दौरान समिति के अध्यक्ष महेंद्र जैन (पप्पू भैया) उपाध्यक्ष वैधराज गणेश साहू ,मुकेश डेहरिया ,जितेंद्र दुबे ,संदीप सोनी,नितिन मालवी सहित समस्त भक्तगण उपस्थित थे,सभी भक्तों से आग्रह है वे यथा शक्ति दान राशि प्रदान कर मंदिर निर्माण एवं प्रांगण सौंदरिकरण में सहयोग प्रदान करे*